जमशेदपुर: झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस शनिवार को सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले थे.
इस दौरान रनवे पर भारी संख्या में पक्षियों व चील दिखे. इन्हें हटाने के लिए करीब दस बार पटाखे फोड़े गये. इसके बाद विमानों की लैंडिंग की जा सकी. इधर लगातार पटाखे फोड़े जाने से आसपास के लोग हैरान थे. बाद में एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने हालात की पूरी जानकारी दी, जिससे स्थिति साफ हो सकी.
रांची में बर्ड हिट में बचे थे कोड़ा दंपती
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी पत्नी विधायक गीता कोड़ा भी हाल ही में प्लेन हादसे में बाल-बाल बच गये थे. तब रांची एयरपोर्ट पर भी बर्ड हिट की घटना घट सकती थी.