आदित्यपुर: सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी एस टाइप द्वारा इस बार सिर्फ तार के नेट से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो अभी से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर से देखने से उक्त पंडाल पूरी तरह से सीमेंट का बना प्रतीत हो रहा है. क्लब की ओर से पंडाल का स्वरूप किसी पुराने रजवाड़े की तरह दिख रहा है.
पंडाल में तार के नेट के अलावा टोकरी, घड़ा, कलश, रड आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल में कहीं भी कपड़े, थर्मोकोल आदि का उपयोग नहीं किया जा है. पिछले वर्ष क्लब की ओर से समुंद्र का मॉडल तैयार किया गया था.
कारीगरों के हाथ हो रहे घायल
पंडाल बनाने में लगे कोंटाई के कारीगर टेटनेस की सुई लेकर काम कर रहे हैं. तार के नेट को किसी कलाकृति का स्वरूप देने में हाथ घायल हो जा रहे हैं, फिर भी कारीगर समय तक पंडाल को पूरा करने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं.