13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : 35 घंटे बाद बिजली सप्लाइ हुई सुचारू असंपादित

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो में विद्युत आपूर्ति 35 घंटे के बाद सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार को भी लोगों को दिन भर बिजली संकट से जूझना पड़ा. शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे काली मंदिर सब स्टेशन ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी से बिजली सप्लाइ मानगो के आधे हिस्से में ठप […]

संवाददाता, जमशेदपुर मानगो में विद्युत आपूर्ति 35 घंटे के बाद सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार को भी लोगों को दिन भर बिजली संकट से जूझना पड़ा. शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे काली मंदिर सब स्टेशन ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी से बिजली सप्लाइ मानगो के आधे हिस्से में ठप हो गयी थी. शनिवार को शाम पांच साढ़े पांच बजे ट्रांसफॉर्मर का काम पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो गयी. लगभग 35 घंटे के बाद मानगो में बिजली सुचारू हो पायी. हालांकि उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए वैकिल्प के तौर पर दूसरे फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही थी. शाम साढ़े पांच बजे के बाद मानगो के लोगों ने राहत की सांस ली. जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. बारिश के कारण काम में बाधा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें