वरीय संवाददाता, जमशेदपुरद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा व पीअर रिव्यू बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पीअर रिव्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 60 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) शामिल हुए. प्रशिक्षण में शामिल ये सीए संबंधित कोर्स पूरा कर पीअर रिव्यूअर बन जायेंगे, जो दूसरे सीए का पीअर रिव्यू कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट की ओर से ये किसी सीए का भी अंकेक्षण कर सकते हैं. जयपुर से आये इंस्टीट्यूट के सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं पीअर रिव्यू बोर्ड व शाखा के चेयरमैन सीए दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि इंस्टीट्यूट पीअर रिव्यू के माध्यम से अपने सदस्यों (सीए) का भी अंकेक्षण कराया जाता है. ताकि यह आंकलन किया जा सके कि सदस्य क्लाइंट से सभी कागजात एकत्र कर सही तरीके से अपने कार्य को अंजाम देते हैं या नहीं. इससे पूर्व श्री चौधरी व शाखा के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशिक्षण चार सत्र में संपन्न हुआ. प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र में क्रमश: श्याम लाल, कोलकाता से आये संजय महेश्वरी,जयपुर से आये जीवी खंडेलवाल व विमल चोपड़ा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सीए विवेक चौधरी ने किया. कार्यक्रम में सीए किशन चौधरी, जगदीश खंडेलवाल, सीएससी प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, एसपी अग्रवाल समेत शाखा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोर्स पूरा कर चार्डर्ट एकाउंटेंट बनेंगे पीअर रिव्यूअर (फोटो : ऋषि -2,3)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा व पीअर रिव्यू बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पीअर रिव्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 60 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) शामिल हुए. प्रशिक्षण में शामिल ये सीए संबंधित कोर्स पूरा कर पीअर रिव्यूअर बन जायेंगे, जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement