– भाइयों को कहा था शहीद हो जाऊं, तो अखबारवालों को जरूर बतानाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरएलओसी पर गुरुवार शाम पाक की ओर से हुई फायरिंग में शहीद किशन कुमार दुबे की बुधवार शाम अपनी भाभी खुशबू से आखिरी बार बात हुई थी. अगस्त में उसकी शादी फाइनल होने वाली थी. इसकी तैयारियों को लेकर वह भाभी से ही अधिक बात करता था. बुधवार को उसकी भाभी ने हाल-चाल पूछा. इस दौरान किशन ने बताया कि हर दिन सीमा पार से फायरिंग हो रही है. खतरा इतना है कि बता नहीं सकता. उसकी भाभी ने उसे संभल कर रहने को कहा था. उसने भाभी से कहा कि वह दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है. गुरुवार को उसकी मौत की खबर आने के बाद उसकी भाभी उक्त बातें कहते हुए जोर-जोर से रो रही थी. उसकी भाभी ने कहा कि उन्हें क्या मालूम था कि अचानक एक दिन इस तरह की खबर आ जायेगी. शहीद किशन के छोटे भाइयों ने बताया कि बीएसएफ में योगदान देने के बाद वह काफी खुश था. छुट्टी में घर आने पर वहां की बातें शेयर करता था. बातों-बातों में एक बार किशन ने अपने भाइयों से कहा था कि यदि वह देश की सेवा में शहीद हो जाये, तो उसकी शहादत की खबर स्थानीय अखबारों में जरूर आनी चाहिए. अखबारवालों को बुलाकर उसके बारे में जरूर बताना. छोटे भाई जब किशन की फाइल फोटो दे रहे थे, तो वे काफी व्याकुल थे. वे कह रहे थे कि उनकी तसवीर देने का मन नहीं कर रहा है, लेकिन भाई ने कहा था कि इसलिए उसकी बातों को याद कर भारी मन से दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाभी से हुई आखिरी बात, कहा बहुत खतरा है यहां
– भाइयों को कहा था शहीद हो जाऊं, तो अखबारवालों को जरूर बतानाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरएलओसी पर गुरुवार शाम पाक की ओर से हुई फायरिंग में शहीद किशन कुमार दुबे की बुधवार शाम अपनी भाभी खुशबू से आखिरी बार बात हुई थी. अगस्त में उसकी शादी फाइनल होने वाली थी. इसकी तैयारियों को लेकर वह भाभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement