जमशेदपुर: झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने कहा कि बाजार में बने रहने के लिए खादी भी अपने उत्पादों की डिजाइनिंग करेगा़ राज्य में खादी का पहला डिजाइनिंग सेंटर शहर में एक महीने के भीतर खोलने की योजना है़. वे शुक्रवार को शहर आगमन के मौके पर बिष्टुपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थ़े श्री जयनंदू ने बताया कि अब पूरे देश में खादी के सभी उत्पादों पर एक विशेष लोगो (चिन्ह) होगा. इससे खादी के नाम पर नकलची करनेवालों पर लगाम कसेगा. इसकी शिकायत पाये जाने पर वैसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी, जो खादी के नाम पर बाजार में अपना उत्पाद बेचते हैं़ संवाददाता सम्मेलन में बिष्टुपुर भवन के प्रबंधक विभुति कुमार राय एवं शक्ति सिंह भी उपस्थित थ़े
राजनगर में खादी पार्क का शुभारंभ 8 को
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड में नवनिर्मित खादी पार्क का शुभारंभ आठ अक्टूबर को होगा़ वैसे भी बोर्ड ने खादी के बड़े-बड़े परिसर को खादी पार्क के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है़ इस क्रम में सरायकेला में 4 सेंटर खोला जा रहा है. 31 मार्च तक 8 से 9 खादी पार्क खोले जायेंग़े.
जनवरी में खादी मेला गोपाल मैदान में
उन्होंने बताया कि खादी मेला 17 दिसंबर से रांची में लगेगा. वैसे शहर में भी इस मेला का आयोजन होगा, लेकिन तिथि तय नहीं है. संभवत: जनवरी में यह मेला बिष्टुपुर गोपाल मैदान में लगेगा. साथ ही बताया कि 2 से 11 अक्टूबर तक खादी के सभी उत्पादों पर 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
आटा-चायपत्ती भी बेचेगा बोर्ड
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से जुड़े कारीगरों के लिए स्वावलंबी पेंशन योजना लागू किये जाने की जानकारी भी उन्होंने दी. बताया कि चायपत्ती एवं आटा का उत्पादन एवं बिक्री भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जायेगा.