जमशेदपुरः मानगो जवाहरनगर रोड नंबर- 15 स्थित रश्मि लाउंड्री में गुरुवार को आग लग गयी. तीन दमकलों के सहयोग से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया. दुकानदार के मुताबिक घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग सुबह पौने ग्यारह बजे के बाद लगी.
गैस सिलिंडर से आग फैली : सुबह 10 बजे दुकान खोलने के बाद राजू (दुकानदार) दुकान के बाहर खड़ा होकर एक ग्राहक का इंतजार कर रहा था. इसी बीच दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गयी. राजू दौड़कर दुकान के अंदर जाने का प्रयास किया, तब तक दुकान में रखे घरेलू गैस सिलिंडर में आग पकड़ ली और तेजी से फैल गयी. सूचना पाकर लगभग आधे घंटे के तीन दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गयी थी.