जमशेदपुरः आपसी विवाद के कारण टेल्को मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुजीत सिंह ने इस्तीफा 30 सितंबर को शहर आये पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी को सौंपा. इस्तीफा का कारण पार्टी के पदाधिकारियों के बीच विवाद होना और जिला कमेटी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करना बताया जा रहा है.
सुजीत सिंह की तरह झावियुमो जिला उपाध्यक्ष बंटी सिंह ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. बंटी सिंह ने भी अपना इस्तीफा श्री मरांडी को सौंपा है. बंटी सिंह ने पद से इस्तीफा देने का कारण निजी व्यस्तता बताते हुए कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता बन कर काम करते रहेंगे.