Advertisement
लैंड लाइन पर रात 9 से सुबह 7 तक आउट गोइंग फ्री
जमशेदपुर: बीएसएनएल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को घर-घर पहुंचाने का प्लान तैयार किया है. बीएसएनएल द्वारा डिजिटल इंडिया वीक का आयोजन जमशेदपुर सर्किल में किया जा रहा है. इस दौरान बीएसएनएल के पदाधिकारी-कर्मचारी लोगों को उत्पादों की जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि वे उनके साथ जुड़ सके.मंगलवार को गोलमुरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय […]
जमशेदपुर: बीएसएनएल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को घर-घर पहुंचाने का प्लान तैयार किया है. बीएसएनएल द्वारा डिजिटल इंडिया वीक का आयोजन जमशेदपुर सर्किल में किया जा रहा है. इस दौरान बीएसएनएल के पदाधिकारी-कर्मचारी लोगों को उत्पादों की जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि वे उनके साथ जुड़ सके.मंगलवार को गोलमुरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्रों को बीएसएनएल के सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. तीन जुलाई से पूरे भारत में मोबाइल नंबर फुल पोर्टबिलिटी सेवा शुरू हो गयी है.
27.37 राजस्व प्राप्ति
बीएसएनएल द्वारा टेलीफोन अदालत, लोक अदालत, डिस्काउंट स्कीम और समाधान स्कीम के तहत 653 मामलों का समाधान (मई 15) तक किया. इसके एवज में 27.37 लाख रुपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ. लैंड लाइन से विभाग को प्रत्येक माह 1.10 करोड़ और ब्रॉडबैंड से 1.76 करोड़ और मोबाइल से प्रत्येक माह 1.60 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हो रही है.
चार नेट प्लान में लैंड लाइन फ्री की सुविधा नहीं
बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट के चार प्लान (बीबीजी यूएल 545, बीबीजी यूएलडी 795, बीबीजी यूएलडी 1275, बीबीजी 375) को छोड़ कर बाकी सभी में लैंड लाइन फोन की कॉलिंग सेवा का विस्तार किया है. इन प्लान के अलावा अब रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक फोन का इस्तेमाल करनेवालों की कॉल पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. एक मई को चालू हुई योजना में कुछ कंबो प्लान पर नाइट कॉलिंग का शुल्क वसूला जा रहा था, जिसमें एक जून से सुधार किया गया है.
22 स्थानों पर लगे बीटीएस
बीएसएनएल ने कोल्हान में 176 स्थानों पर नये बीटीएस लगाने का फैसला किया है, जिसमें 26 बीटीएस लगे उनमें दुरीरता, मेरामहोनर, पुरदा, अस्थालिया, टोकलो, बलजुड़ी, भागबंधी, छोटासेगाई, दलभंगा, दुगनी, गुगनी, गंगुडीह, हाथीटांड, हाथांडा, कालिया, सीताराममपुर, बरबनगर्द, बासिला, जैंतगढ़ और पदमपुर के नाम शामिल हैं.
इसीएस को दे रहे हैं बढ़ावा
बीएसएनएल द्वारा इसीएस (इलेक्ट्रिॉनिक क्लीयरिंग सर्विस-डेबिट क्लीयरिंग) को बढ़ावा दिया जा रहा है. वैसे उपभोक्ता जो बुजुर्ग हैं या फिर काफी व्यस्त रहते हैं. वे हर माह अपने बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो वे बीएसएनएल से एक फार्म बैंक में भरकर जमा करा दें, हर माह उनके खाता से बिल की राशि स्वत: उनके खाता से काट ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement