14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरा, 3 जख्मी

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह आस्था स्पेस के समीप 11 केवी का हाइटेंशन तार गिरने से तीन लोग करंट की चपेट में आ गये. इनमें एक महिला अंजलि देवी व दो बच्चे (देवाशीष व कृष्णा)शामिल हैं. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. इधर घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने भाजयुमो के अध्यक्ष टोनी […]

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह आस्था स्पेस के समीप 11 केवी का हाइटेंशन तार गिरने से तीन लोग करंट की चपेट में आ गये. इनमें एक महिला अंजलि देवी व दो बच्चे (देवाशीष व कृष्णा)शामिल हैं. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. इधर घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने भाजयुमो के अध्यक्ष टोनी सिंह के नेतृत्व में डिमना बस्ती स्थित पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि तार गिरने की घटना की जानकारी देने के बावजूद कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुंचे. लोग क्षेत्र में नया तार लगाने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों ने बिजली कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर बस्तीवासियों में भाजयुमो के टोनी सिंह, मिठ्ठु, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, डब्ल्यू सिंह, अजरुन सांडिल व भाजपा नेता विकास सिंह भी पहुंचे थे.

नया तार और नीचे जाली लगाने के आश्वासन पर लोग हुए शांत

वहीं सूचना पाकर विद्युत एसडीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने उलीडीह में 11 केवी हाइटेंशन का नया तार लगाने, तार के नीचे जाली लगाने, स्विच लगाने (ताकि तार गरने पर ऑटो सिस्टम से पावर कट हो सके) का आश्वासन दिया. इसके बाद बस्तीवासी शांत हुए. नया तार खींचने के साथ जाली लगाने काम शुरू होने पर बस्तीवासी वापस लौटे.

एसडीओ के बयान पर थाना में मामला दर्ज : मानगो पावर सब स्टेशन में तालाबंदी, हल्ला-हंगामा, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने के आरोप में मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ संजीव कुमार के बयान पर उलीडीह थाने में 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

सब स्टेशन में बियर की बोतल! : बस्तीवासियों का कहना था कि पावर सब स्टेशन कार्यालय में घुसने पर वहां बियर की तीन बोतलें रखी हुई थी. बस्तीवासियों ने विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी पर ड्यूटी में नशा करने का आरोप लगाया. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में बोतल नहीं थी. यह बाहरी लोगों की करतूत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें