10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

री एग्जाम पर फैसला कल

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पिछले सोमवार को आयोजित एमएससी पेपर 14 की मैथ की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गये थे. उक्त पेपर में न्यूमेरिकल की जगह थ्योरी से प्रश्न पूछे गये थे. इसके बाद परीक्षार्थियों ने सादा पेपर जमा कर दिया. इस मामले को लेकर वीसी से परीक्षार्थियों ने फोन […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पिछले सोमवार को आयोजित एमएससी पेपर 14 की मैथ की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गये थे. उक्त पेपर में न्यूमेरिकल की जगह थ्योरी से प्रश्न पूछे गये थे. इसके बाद परीक्षार्थियों ने सादा पेपर जमा कर दिया. इस मामले को लेकर वीसी से परीक्षार्थियों ने फोन पर बात कर आग्रह किया था कि उनकी परीक्षा फिर से ली जाये. उनका तर्क था कि रांची विश्वविद्यालय के वक्त से ही जो सिलेबस तय किया गया था, उसी के आधार पर अब तक प्रश्न पूछे जाते रहे हैं, लेकिन अचानक सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछ दिये गये.

इस पर वीसी ने सबों को रांची विश्वविद्यालय के सिलेबस समेत अन्य कई दस्तावेज लेकर आने को कहा था. इसके बाद शहर से 2 बस परीक्षार्थियों का दल चाईबासा गया और वहां वीसी से मुलाकात की. सबों ने वीसी डॉ आरपीपी सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. वीसी ने आश्वासन दिया कि इस मामले को बुधवार को होने वाली परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.

इसमें तय हो पायेगा कि नये सिरे से परीक्षा होगी या फिर सादी कॉपी छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को असफल करार दिया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी हित में ही निर्णय किया जायेगा. मौके पर अश्विनी तिवारी, नाज परवीन, कौशल, करिश्मा, कल्पना, अंकिता, कौशल, बजरंग समेत को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज के अन्य विद्यार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें