टीकाकरण के बाद यात्रियों का मेडिकल का कार्ड बनाया जायेगा. माह ए रमजान के बाद हज यात्रियों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
Advertisement
धातकीडीह में हज यात्रियों को आज लगेगा टीका
जमशेदपुर: हज यात्रा 2015 पर जाने वालों को मदरसा फैजुल उलूम प्रांगण धातकीडीह में सोमवार को और साकची जामा मसजिद परिसर में मंगलवार को टीका लगाया जायेगा. मदरसा फैजुल उलूम में 50 हजयात्रियों को सदर अस्पताल के डॉ साहिर पाल, डॉ निमाई रासी टोप्पो और ओम प्रकाश ठाकुर टीका लगायेंगे. वहीं, साकची जामा मसजिद में […]
जमशेदपुर: हज यात्रा 2015 पर जाने वालों को मदरसा फैजुल उलूम प्रांगण धातकीडीह में सोमवार को और साकची जामा मसजिद परिसर में मंगलवार को टीका लगाया जायेगा. मदरसा फैजुल उलूम में 50 हजयात्रियों को सदर अस्पताल के डॉ साहिर पाल, डॉ निमाई रासी टोप्पो और ओम प्रकाश ठाकुर टीका लगायेंगे. वहीं, साकची जामा मसजिद में डॉ साहिर पाल, डॉ निमाई रासी टोप्पो और डॉ जेपी लाल 310 हज यात्रियों को टीका लगायेंगे.
मदरसा फैजुल उलूम में आजमीन ए हज को सुबह साढ़े दस बजे से टीका लगाया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. मदरसा कार्यालय में नायब सदर हाजी मोहम्मद एैनुद्दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाजी मोहम्मद मुख्तार, फजल खान, कारी इसहाक अंजूम, मास्टर मजहर, हाजी इसहाक, हाफिज असरार अहमद, मोतहरीक, नसीम, गुलाम जकरिया, एजाज अहमद के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे. फातिहा खानी के बाद टीकाकरण का काम आरंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement