एआइबीइए ने 10वां वेतन समझौता होने पर जताया हर्ष, बाल विहार में बांटी सामग्रीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) ने 10वां वेतन समझौता बेहतर ढंग से संपन्न होने के बाद रविवार को साकची शाखा में बैठक की. इसमें ट्रेड यूनियन की गतिविधियों को बढ़ाने, महिलाओं की भागीदारी यूनियन क्रियाकलाप में सुनिश्चित करने और सरकार द्वारा श्रम कानून में अवांछित सुधार लाने की योजना का पुरजोर विरोध करने का फैसला किया गया.बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड मुश्ताक अहमद ने की. मुख्य अतिथि के रूप में एआइबीइए के महासचिव नीलकांत दास उपस्थित थे. बैठक के बाद बैंक इंप्लाइज यूनियन झारखंड राज्य समिति व एआइबीइए की जिला समिति के पदाधिकारी सोनारी स्थित बाल विहार के डिफ एंड डंब स्कूल परिसर में एकत्रित हुए और छात्रों को जरूरत की सामग्री खाने के बर्तन, स्कूल बैग, पढ़ने की कुर्सियां, फुटबॉल व सिलिंग फैन आदि दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व महासचिव नीलकांत दास ने किया. इस मौके पर एआइबीइए के जिला समिति के अध्यक्ष कॉमरेड आरए सिंह, महासचिव सुजीत घोष, उप महासचिव हीरा अरकने, आरबी सहाय, केनरा बैंक यूनियन के उपाध्यक्ष कॉमरेड मुकेश झा, कोषाध्यक्ष बीएन वर्मा, सह सचिव मनीष कुमार सिंह, राजेश ओझा, बीके प्रसाद तथा राज्य समिति के सदस्य कॉमरेड नरेश कुमार, पंकज कुमार, सुप्रियो कश्यप, स्वीटी कुमारी व अन्य सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रम कानून में अवांछित सुधारों का होगा विरोध (ऋषि 17)
एआइबीइए ने 10वां वेतन समझौता होने पर जताया हर्ष, बाल विहार में बांटी सामग्रीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) ने 10वां वेतन समझौता बेहतर ढंग से संपन्न होने के बाद रविवार को साकची शाखा में बैठक की. इसमें ट्रेड यूनियन की गतिविधियों को बढ़ाने, महिलाओं की भागीदारी यूनियन क्रियाकलाप में सुनिश्चित करने और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement