जमशेदपुर: तार कंपनी व जेम्को कर्मचारियों के बेसिक और डीए की 10} राशि बोनस एडवांस के रूप में उनके खाते में भेज दी गयी. प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई बोनस वार्ता में सहमति नहीं बन सकी. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पिछली बार से मुनाफे में कमी आयी है, इसलिए बोनस फॉमरूले के हिसाब से ही दिया जायेगा.
यूनियन 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रही थी. प्रबंध निदेशक नीरजकांत 6 अक्तूबर तक जमशेदपुर से बाहर हैं. इसलिए अगली वार्ता 7 अक्तूबर को होगी. यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने कर्मचारियों के बेसिक और डीए की 10 प्रतिशत राशि उनके खाते में भेज दी. बोनस वार्ता में कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरजकांत, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, तार कंपनी यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी व जेम्को यूनियन के महामंत्री अमित सरकार शामिल हुए.
पदाधिकारियों का प्रोमोशन
तार कंपनी में पदाधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया है. महाप्रबंधक जेके सिंह को वरीय महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गयी है. डीजीएम (एचआरआइआर) अमित सहाय को महाप्रबंधक (एचआरआइआर) के पद पर प्रोमोशन दिया गया है. वरीय प्रबंधक अवतार सिंह, चितरंजन सरकार व राकेश को सहायक महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. उधर, जानकारी के मुताबिक जेम्को में मार्केटिंग विभाग में कार्यरत गुरुचरण सिंह को स्टोर विभाग में स्थानांतरित किया गया है.