21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत परेशान करती है जीभ : पराशर

(फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: गोलमुरी शिव मंदिर में भागवत कथा का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी शिवमंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन प्रवचनकर्ता संजय पराशर ने कहा कि वासना ही जीव के पुनर्जन्म का कारण है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोवर्द्धन लीला के माध्यम से वरुण (जिह्वा) को जीता. जीभ […]

(फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: गोलमुरी शिव मंदिर में भागवत कथा का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी शिवमंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन प्रवचनकर्ता संजय पराशर ने कहा कि वासना ही जीव के पुनर्जन्म का कारण है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोवर्द्धन लीला के माध्यम से वरुण (जिह्वा) को जीता. जीभ को दो तरह से जीतना होता है, एक स्वाद और दूसरा वाद-विवाद से. जीभ अस्थिहीन है, किन्तु परेशान बहुत करती है. इसके बाद उन्होंने महारास प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जीव एवं शिव का मिलन ही महारास है. कैलाश पर्वत पर शिव-कृष्ण हो गये, पार्वती राधा बन गयीं और महारास आरंभ हुआ. इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने बाल लीला में ब्रह्मा का, दावाग्नि लीला में अग्नि देव का, गोवर्द्धन लीला में इंद्रका, एकादशी व्रत लीला में वरुण देव का और महारास में कामदेव के गर्व का नाश किया. वैसे ही अक्रूर जी के साथ मथुरा आकर उन्होंने कंस का उद्धार किया एवं समुद्र में द्वारिका नगरी बनवाई, जहां उन्होंने सौ वर्ष तक राज्य किया. फिर रुक्मिणी का संदेश पाकर उन्होंने रुक्मिणी का वरण किया. इस कथा के प्रसंग में आज रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत की गयी तथा सबको बधाई एवं मिठाई बांटी गयी. उन्होंने कहा कि कीचड़ पाकर ही कमल की प्राप्ति की जा सकती है, ठीक उसी तरह सांसारिक बाधाओं को पार कर ही ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है. गुरुवार को कथा का अंतिम दिन है, जिस दिन कृष्ण-सुदामा मिलन के प्रसंग की चर्चा होगी एवं भागवत पूजन संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें