17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव व कराइकेला में बिजली की स्थिति चरमराई, ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश

प्रतिनिधि, बंदगांवपंचायत भवन बंदगांव में बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया अमित सिंह उर्फ बंटी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया से क्षेत्र में अनियमित बिजली होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र एक या दो घंटे ही बिजली रहती है. […]

प्रतिनिधि, बंदगांवपंचायत भवन बंदगांव में बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया अमित सिंह उर्फ बंटी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया से क्षेत्र में अनियमित बिजली होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र एक या दो घंटे ही बिजली रहती है. खूंटी जिला के मुरहू से बिजली आपूर्ति होने के कारण बराबर बिजली की समस्या रहती है. थोड़ी आंधी या तूफान होने से बिजली कई दिनों तक चली जाती है. सरकार की ओर से यहां कोई बिजली मिस्त्री भी बहाल नहीं किया गया है. अगर जल्द ही विभाग इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो एसडीओ की शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. वहीं कराइकेला ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण बिजली से चलने वाले सारे उपकरण ठप हो गये हैं. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. कराइकेला की मुखिया पुंडी कुई, नकटी के मुखिया मिथुन गागराई, हुड़ांगदा की मुखिया प्रमिला पूर्ति ने उपायुक्त से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाये. साथ ही जितने भी पोल एवं तार हैं, उन्हें बदला जाये तथा प्रत्येक पंचायत में बिजली मिस्त्री बहाल किया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें