Advertisement
पांच करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का पता चला
जमशेदपुर: शहर के खनन व्यापारी संगम अग्रवाल के ठिकाने पर सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की छापेमारी में अबतक पांच करोड़ या उससे अधिक के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार संगम अग्रवाल और उनसे जुड़ी कंपनियों के माध्यम से टैक्स चोरी की जा रही है. बताया जाता है कि टैक्स […]
जमशेदपुर: शहर के खनन व्यापारी संगम अग्रवाल के ठिकाने पर सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की छापेमारी में अबतक पांच करोड़ या उससे अधिक के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार संगम अग्रवाल और उनसे जुड़ी कंपनियों के माध्यम से टैक्स चोरी की जा रही है.
बताया जाता है कि टैक्स का रजिस्ट्रेशन के बिना कारोबार चल रहा था. आदित्यपुर स्थित सेंट्रल एक्साइज के सहायक आयुक्त गौतम कुमार की देखरेख में छापामारी की गयी. साकची बाराद्वारी स्थित उनके कार्यालय में यह छापामारी की गयी. बताया जाता है कि संगम अग्रवाल व्हाइट स्टोन के कारोबारी हैं. उसका कारोबार देशभर में फैला है. संगम अग्रवाल के ठिकाने पर रात तक छापेमारी हुई.
सेंट्रल एक्साइज विभाग ने उनके कार्यालय से काफी सामान और फाइल जब्त किया है. इसके अलावा कंप्यूटर और हार्ड डिस्क जब्त किया. इसमें कई सारी जानकारी की बात कही जा रही है. इसे लेकर दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है. वास्तव में कितना का कारोबार है, इसके बारे में विस्तार से पता लगाया जा रहा है. अब संबंधित लोगों का बयान लिया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
टैक्स चोरी का मामला बनता है
टैक्स चोरी का मामला बनता है. पूरा कारोबार बिना किसी सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स के रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. सारे दस्तावेजों का मिलान करने के बाद ही पूरा आकलन संभव हो सकेगा कि कितने की चोरी की गयी है. इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है.
-गौतम कुमार, सहायक आयुक्त, सेंट्रल एक्साइज व
सर्विस टैक्स विभाग
टैक्स चोरी नहीं की : संगम
टैक्स चोरी नहीं की गयी है. यह टैक्स के दायरे में आता ही नहीं है. यह छापेमारी या सव्रे गलत तरीके से की गयी है. टैक्स की कोई देनदारी ही नहीं है. विभाग जो भी सवाल पूछेगा, उसका जवाब हम लोग जरूर देंगे.
-संगम अग्रवाल, खनन व्यापारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement