– राज्य सरकार के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में नयी समय-सारणी लागू – दो पाली में चलने वाले स्कूल भी एक ही पाली में चलाने का निर्देश लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्णय के अनुसार बुधवार (एक जुलाई) से सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नयी समय-सारणी लागू हो रही है. बुधवार से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे. हालांकि, उन विद्यालयों के लिए अलग समय सारणी तय नहीं की गयी है, जहां दो पाली में कक्षाओं का संचालन किया जाता है. विभाग की ओर से ऐसे विद्यालयों में एक ही पाली में कक्षाओं के संचालन की बात कही जा रही है. विद्यालय इसे लेकर परेशानी जता रहे हैं. विद्यालयों की मानें, एक पाली में तो कक्षाओं के संचालन में परेशानी होगी. छात्र संख्या अधिक होने के कारण दो पाली में कक्षाओं का संचालन किया जाता है. नयी समय-सारणी के अनुसार दो पाली में कक्षाओं का संचालन किये जाने की स्थिति में छह घंटे भी कक्षाओं का संचालन नहीं हो पायेगा, जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह घंटे कक्षाओं का संचालन अनिवार्य है.नयी समय-सारणी (एक जुलाई से )- सुबह 8 से 2 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. (सोमवार से शुक्रवार तक) – टिफिन का समय 10.30 से 10.45 होगा. – भोजनावकाश (मिड डे मील) 1.30 से 2.00 बजे तक – शनिवार को 8 से 11.30 बजे कक्षा संचालित होगी. – शनिवार को 11 से 11.30 बजे तक मध्याह्न भोजन ————————————– फिलहाल सभी विद्यालय का संचालन एक ही पाली में किया जायेगा. यदि कहीं क्लास रूम या पर्याप्त आधारभूत संरचना की कमी है, तो उसकी समीक्षा की जायेगी. तत्पश्चात इस पर विचार किया जायेगा.इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक
BREAKING NEWS
Advertisement
आज से सरकारी स्कूल सुबह आठ बजे से
– राज्य सरकार के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में नयी समय-सारणी लागू – दो पाली में चलने वाले स्कूल भी एक ही पाली में चलाने का निर्देश लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्णय के अनुसार बुधवार (एक जुलाई) से सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नयी समय-सारणी लागू हो रही है. बुधवार से स्कूल सुबह 8 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement