14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे के ढेर पर बन रहा शहर का सबसे सुंदर पार्क

फ्लैग- एक्सएलआरआइ ने जुस्को की मदद से बनायी योजना – एक्सएलआरआइ के इंटरनेशनल सेंटर के बगल में जमा हुआ था कचरा- यहां से गुजरने वालों को होती थी परेशानी – बागवानी के जानकारों की ली जा रही मदद- पार्क के चारों तरफ लगेंगे आकर्षक फूलों के पौधे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ ने जुस्को की मदद […]

फ्लैग- एक्सएलआरआइ ने जुस्को की मदद से बनायी योजना – एक्सएलआरआइ के इंटरनेशनल सेंटर के बगल में जमा हुआ था कचरा- यहां से गुजरने वालों को होती थी परेशानी – बागवानी के जानकारों की ली जा रही मदद- पार्क के चारों तरफ लगेंगे आकर्षक फूलों के पौधे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ ने जुस्को की मदद से कचरे ढेर पर पार्क का निर्माण कर रहा है. एक्सएलआरआइ के इंटरनेशनल सेंटर के बगल में शहर का कचरा फेंका जा रहा था. यहां कचरा का पहाड़ बन चुका था. इस कारण लोगों का आना-जाना दूभर हो गया था. वहीं पास में एक्सएलआरआइ का इंटरनेशनल सेंटर होने से सुंदरता पर असर पड़ रहा था. मरीन ड्राइव से गुजरने वालों को कचरा के कारण काफी परेशानी होती थी. ऐसे में शहर के बागवानी के जानकारों ने मिलकर पहल की और कचरे के पहाड़ पर आकर्षक पार्क का निर्माण चल रहा है. इसे शहर का सबसे आकर्षक पार्क बनाने की तैयारी है. इसके बाद यहां लैंडस्केप के रूप में हरियाली विकसित की जा रही है. कचरे को मिट्टी का टीला के रूप में विकसित कर दिया गया है. इसमें फूलों का पौधा लगाने की योजना पर काम चल रहा है. आकर्षक फूलों को लगा देने से इसके दोनों ओर सुंदरता बढ़ जायेगी. संस्थान के दोनों ओर ऐसे पार्क को विकसित कर दिया गया है. पहल एक्सएलआरआइ की है : जुस्कोजुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि यह पहल बेहतर है. यह एक्सएलआरआइ की पहल है. जो भी जरूरी सहयोग की जरूरत होगी, वह जुस्को प्रदान कर रही है और आगे भी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें