ताकि मध्य विद्यालयों में प्रोन्नत शिक्षकों के पद पर पदस्थापना हो सके. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई ने शिक्षकों ने अब तक प्रोन्नति की मांग पूरी नहीं होने पर असंतोष जताया है. संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील ठाकुर ने बताया कि शिक्षा सचिव ने कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति का आश्वासन संघ को दिया था. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है. इससे शिक्षकों मे आक्रोश है. शिक्षक अब आंदोलन की तैयारी में हैं.
इसी के तहत संघ की ओर से एक जुलाई को राज्य के प्रत्येक जिले में उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके अलावा संघ की प्रदेश इकाई मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और मुख्य सचिव को मांग पत्र सौंपेगी. बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो पांच जुलाई को संघ आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगा. इसके तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव, न्यायालय की शरण लेने आदि पर विचार किया जायेगा. उक्त जानकारी संघ के सुनील ठाकुर ने दी.