9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिलासपुर तक सीट पर थी सावित्री

चक्रधरपुर: बारीडीह निवासी लाफार्ज कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय पालीवाल की पत्नी सावित्री पालीवाल का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. ट्रेन में महिला सफर कर रही थी या नहीं यह जानने के लिए रेल पुलिस ने शनिवार को कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई बीबी महांता (टाटानगर) से पूछताछ की. इसमें टीटीई […]

चक्रधरपुर: बारीडीह निवासी लाफार्ज कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक संजय पालीवाल की पत्नी सावित्री पालीवाल का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. ट्रेन में महिला सफर कर रही थी या नहीं यह जानने के लिए रेल पुलिस ने शनिवार को कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई बीबी महांता (टाटानगर) से पूछताछ की. इसमें टीटीई ने बताया कि उन्होंने बिलासपुर में एसी टू कोच की सीट संख्या 7 व 8 में टिकट जांच की थी. दोनों पति व पत्नी सीट पर मौजूद थे.

यह सीट उन्हें इमरजेंसी कोटा (इक्यू) के तहत मिला था. टिकट जांचने के बाद दोबारा कोच में नहीं गये. जबकि शनिवार को रेल पुलिस ट्रेन के एसी टू कोच के अटेंडर से दूरभाष पर पूछताछ की, तो अंटेंडर ने बताया कि एसी कोच का दरवाजा राउरकेला और चक्रधरपुर के बीच बंद था. रेल पुलिस एसी कोच से महिला लापता होने के मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, राउरकेला जीआरपी थाना में सावित्री पालीवाल के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ओड़िशा के अलावा झारखंड, बंगाल रेल पुलिस को अलर्ट किया गया है. संजय पालीवाल के परिजन सावित्री पालीवाल की तलाश में पिछले 48 घंटे से राउरकेला, सोनुआ, चक्रधरपुर व टाटानगर रेल थाना का चक्कर लगा रहे हैं.

दूसरी ओर संजय पालीवाल ने बताया कि सावित्री पालीवाल के बारे में अबतक कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. अभी वह कहां और किस हाल में है, इसके लेकर पिछले दो दिनों से पूरा परिवार परेशान है. इधर, टाटा रेल थाना के बाहर सावित्री पालीवाल की गुमशुदगी संबंधी फोटोयुक्त सूचना चिपकायी गयी है. मालूम रहे कि शुक्रवार को कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी टू कोच से सावित्री पालीवाल गायब हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें