चंपई सोरेन ने कहा-जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 30 को उलगुलान का आगाज करेगा झामुमो – 85 प्रतिशत आदिवासी मूलवासी को कंपनी में नौकरी दिया जाये-पूर्व में हुए विस्थापितों को न्याय दिया जाये, उन्हें नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास का लाभ मिले संवाददाता,जमशेदपुर सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि किसी भी कीमत पर चाईबासा, सरायकेला और चक्रधरपुर में स्टील प्लांट नहीं लगने दिया जायेगा. यहां उद्योग के नाम पर पहले ही हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं, उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है. लोग कंपनी को अपनी जमीन देने का खामियाजा अब तक भुगत रहे हैं. जबरन भूमि अधिग्रहण तथा आदिवासी-मूलवासी हितों की अनदेखी के खिलाफ 30 जून को सिदो-कान्हू दिवस पर झामुमो उलगुलान का आगाज करेगा. श्री सोरेन रविवार को सुंदरनगर-तुरामडीह यूसिल कॉम्प्लेक्स में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार की नजर यहां की खनिज संपदा पर है. सरकार कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ पहंुचाना चाहती है. सरकार की इस मंशा को झामुमो पूरा नहीं होने देगा. पहले विस्थापितों को मिले नौकरी और मुआवजाश्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले टाटा स्टील कारखाने से विस्थापित हुए 18 मौजा के लोगों को नौकरी और मुआवजा दें. आदित्यपुर क्षेत्र समेत अन्य सभी कंपनी में 85 प्रतिशत झारखंडियों को नौकरी दी जाये. उसके बाद ही यहां कंपनी लगाने के लिए जमीन देने पर विचार किया जायेगा. अब तक विकास के नाम पर आदिवासी-मूलवासियों को विस्थापित होने व पलायन करने पर मंजूर किया जाता रहा है.
Advertisement
नहीं लगने देंगे चाईबासा, सरायकेला व चक्रधरपुर में स्टील प्लांट: चंपाई सोरेन ( फोटो -डीएस 1
चंपई सोरेन ने कहा-जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 30 को उलगुलान का आगाज करेगा झामुमो – 85 प्रतिशत आदिवासी मूलवासी को कंपनी में नौकरी दिया जाये-पूर्व में हुए विस्थापितों को न्याय दिया जाये, उन्हें नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास का लाभ मिले संवाददाता,जमशेदपुर सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि किसी भी कीमत पर चाईबासा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement