23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति में अनियमितता, महासंघ ने बनायी कमेटी (फोटो : मनमोहन 9 )

झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने गत दिनों की गयी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगाया है. रविवार को महासंघ की कोल्हान प्रक्षेत्रीय कमेटी की एक बैठक हाथी-घोड़ा मंदिर में हुई. इसमें प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगाता हुए […]

झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने गत दिनों की गयी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगाया है. रविवार को महासंघ की कोल्हान प्रक्षेत्रीय कमेटी की एक बैठक हाथी-घोड़ा मंदिर में हुई. इसमें प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगाता हुए इस पर चर्चा की गयी. चूंकि प्रोन्नति की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, अत: महासंघ की ओर से अगली रणनीति को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया. साथ ही आगामी प्रोन्नति प्रक्रिया के मद्देनजर एक कमेटी का गठन किया गया, कॉलेजों में सूचीकरण आदि पर नजर रखेगी. बैठक में विभिन्न मांगों पर भी चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों का सेवा सामंजन जल्द से जल्द किया जाये. इसके बाद निर्देश प्राप्त होते ही शेष कर्मचारियों के सेवा सामंजन की प्रक्रिया आरंभ की जाये. एसीपी व एमसीपी की फाइल विभागीय सचिव के यहां भेजे जाने पर संतोष जताया गया. इसके साथ ही सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ा कर 62 वर्ष करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव एसएन पांडेय, प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव, अध्यक्ष मनोज किशोर, दशरथ चौबे समेत कोल्हान स्थित विभिन्न कॉलेज इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें