हेडिंग::: बच्चों को बताया योगासन का महत्व (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सत्यानंद योग केंद्र की ओर से गोलमुरी क्लब में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर के तहत बच्चों के लिए आयोजित सांध्यकालीन सत्र का शनिवार को समापन हो गया. वयस्कों के लिए प्रात: काल में चल रहा शिविर रविवार को संपन्न होगा. इसमें बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी कैवल्यानंद सरस्वती ने सात दिनों तक बच्चों को योग का विधिवत प्रशिक्षण दिया. स्वामीजी ने इस दौरान बच्चों को योगाभ्यास का महत्व बताने के साथ ही उनके शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास कराये, जिनमें मंत्रोच्चार के साथ ही सूर्य नमस्कार, शवासन, मकरासन, भुजंगासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, मार्जारी आसन, व्याघ्रासन, सिंह गर्जन आसन, एक पाद प्रणाम आसन, सांभवी मुद्रा, ज्ञान मुद्रा, योग निद्रा, नाड़ी शोधन आदि के साथ ही प्राणायाम के अभ्यास शामिल हैं. स्वामीजी ने समापन के अवसर पर बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी. सत्र के समापन के अवसर पर स्वामी जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये. इस अवसर पर योग केंद्र के उपाध्यक्ष डीपी सिंह, टिनप्लेट कंपनी के पूर्व प्रबंधक बीएल रैना, संतोष पांडेय, धर्मेश कुमार, मलय डे, संजीत पासवान आदि आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सत्यानंद योग शिविर : स्वामी कैवल्यानंद ने प्रतिभागियों को दिये प्रमाण-पत्र
हेडिंग::: बच्चों को बताया योगासन का महत्व (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सत्यानंद योग केंद्र की ओर से गोलमुरी क्लब में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर के तहत बच्चों के लिए आयोजित सांध्यकालीन सत्र का शनिवार को समापन हो गया. वयस्कों के लिए प्रात: काल में चल रहा शिविर रविवार को संपन्न होगा. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement