फ्लैग- लाइसेंस रद्द होने के बावजूद हो रही थी दवाओं की बिक्री – न्यू इंडिया मेडिकल हॉल में ड्रग निरीक्षक टीम की छापेमारी संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को आजाद मार्केट स्थित न्यू इंडिया मेडिकल हॉल में शनिवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में ड्रग निरीक्षक टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से बिक रहीं करीब एक लाख रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गयी. वहीं दवा दुकानदार चंद्र भानु पंडित को गिरफ्तार कर दुकान सील कर दिया गया. इसकी जानकारी एसडीओ आलोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डीसी को शिकायत मिल रही थी न्यू इंडिया मेडिकल हॉल का लाइसेंस रद्द होने के बावजूद दवा बिक्री हो रही है. दुकानदार से दवा की रसीद मांगने पर वह नहीं दिखा सका. इस संबंध में औषधि निरीक्षक पुतली बिलुंग के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. एक वर्ष पहले दुकान का लाइसेंस हुआ था रद्दऔषधि निरीक्षक आलोक, पुतली बिलुग, राम कुमार झा ने बताया कि एक साल पहले इस दुकान में छापेमारी कर अवैध रूप से नशीली दवाएं जब्त की गयी थी. उसके बाद दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. लगातार होगी छापामारीऔषधि निरीक्षक राम कुमार झा ने बताया कि बिना रसीद का दवा बेचना प्रतिबंधित है. इसे लेकर शहर में लगातार अभियान चलाया जायेगा. कई अन्य दुकानों का लाइसेंस रद्द होने के बाद भी दवा बिक्री हो रही है. विभाग ऐसी दुकानों का लिस्ट बना रहा है. वहीं बिना रसीद के नशीली दवाओं की बिक्री वाले दुकानों की सूची बनायी जी रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को : एक लाख की नशीली दवा जब्त, एक गिरफतार फोटो उमा 5, 6
फ्लैग- लाइसेंस रद्द होने के बावजूद हो रही थी दवाओं की बिक्री – न्यू इंडिया मेडिकल हॉल में ड्रग निरीक्षक टीम की छापेमारी संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को आजाद मार्केट स्थित न्यू इंडिया मेडिकल हॉल में शनिवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में ड्रग निरीक्षक टीम ने छापेमारी की. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement