इसी दौरान मो. नौशाद के निर्माणाधीन मकान के पोर्टिको का छज्जा उसके ऊपर गिर गया. सिर पर ईंट गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आस पास के लोग और निर्माण कार्य कर रहे मजदूरोंने फारूख को बाहर निकाला. वहीं फारूख की मौत की खबर मिलने के साथ ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी.
Advertisement
घटिया निर्माण ने ली छात्र की जान
जमशेदपुर: घटिया निर्माण के कारण मकान का छज्जा गिरने से नौंवी के छात्र मो. फारूख (15) को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना शनिवार दिन के 12 बजे जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग पर हंगामा किया. मो. फारूख पुरानी बस्ती का रहने वाला था. सूचना […]
जमशेदपुर: घटिया निर्माण के कारण मकान का छज्जा गिरने से नौंवी के छात्र मो. फारूख (15) को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना शनिवार दिन के 12 बजे जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग पर हंगामा किया. मो. फारूख पुरानी बस्ती का रहने वाला था. सूचना पाकर पहुंचे जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक गिरि ने मामला शांत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मो. फारूख बस्ती में घूमने के लिए निकला था.
वहीं मकान मालिक नौशाद और ठेकेदार शकील पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
10 लाख मुआवजा की मांग, तीन लाख पर बनी सहमति
घटना के बाद मकान मालिक और ठेकेदार पहुंचे. इसके बाद बस्तीवासियों ने 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की. काफी देर तक हंगामा के बाद पुलिस की मौजूदगी में तीन लाख रुपये देने पर सहमति बनी. पुलिस ने बताया कि डेढ़ लाख रुपया मकान मालिक नौशाद और डेढ़ लाख रुपये ठेकेदार शकील देगा. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
फारूक की मां बार-बार हो रही थी बेहोश
फारूख जुगसलाई के मॉडल उर्दू स्कूल में नौवीं का छात्र था. वह नया बाजार जुगसलाई में कंप्यूटर की पढ़ाई भी करता था. उसके पिता मो. नतीम दैनिक मजदूर हैं. बेटे की मौत की खबर से मां बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद फारूख के कई मित्र भी पहुंचे थे.
ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप : घटना के बाद बस्तीवासियों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. लोगों ने बताया कि निर्माण में उपयोग सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इस कारण छज्जा गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement