वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण तोड़ने के लिए दिये नोटिस के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड आवास बोर्ड के मंत्री सीपी सिंह के नाम आदित्यपुर स्थित आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मुआवजा वसूलने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 1100 क्वार्टरों का निर्माण किया गया था, जिसे कंपनी ने मजदूरों का आवंटित किया था,बाद में मकानों को सभी आवंटियों को लीज पर दे दिया. उस लीज की राशि को आवास बोर्ड में जमा किया गया. लेकिन आवास बोर्ड के छूटे हुए हिस्से पहाड़ीनुमा या गड्ढानुमा थे जो अनुपयोगी है. उसमें गरीब लोगों ने रहने के लिए किसी तरह से घर बनाया, अब उसे तोड़ना का काम किया जा रहा है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात की, जिसमें 88 मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस देने पर आपत्ति जाहिर की है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पिछले दिनों आवास बोर्ड के एमडी के साथ बैठक हुई थी, जिसमें आवास बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया था. इस पर एमडी ने अतिक्रमण की सूची बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रतिनिधिमंडल मंे जिला कांग्रेस के अशोक सिंह, बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमण खान, जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिष मिश्रा, राजीव ठाकुर, एसके शाही, रामनाथ दुबे, एसएस सिंह, मिथिलेश झा, राजेंद्र प्रसाद, लालबाबू सरदार,सुरेशधारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा आवास बोर्ड की जमीन में अतिक्रमण तोड़ने की नोटिस पर विरोध शुरू (23 के आनंद 2)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण तोड़ने के लिए दिये नोटिस के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड आवास बोर्ड के मंत्री सीपी सिंह के नाम आदित्यपुर स्थित आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement