जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में करीब 22 लाख की लागत से कराये गये कार्य में गड़बड़ी के मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जांच आरंभ कर दी गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को कॉलेज का दौरा कर कार्य की जांच की.
टीम में विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ एससी महतो, जुस्को विद्युत विभाग, विद्युत विभाग और एचआरडी के इंजीनियर शामिल थे. टीम ने कॉलेज में लगे नये ट्रांसफारमर, विद्युत उपकरण आदि की जांच की. साथ ही प्रिंसिपल चैंबर, पोर्टिको में करीब 2 लाख रुपये की लागत से कराया मरम्मत (सिविल) कार्य को भी देखा. साथ ही टीम ने संबंधित कागजात की जांच की व उसे साथ ले गयी. टीम अपनी रिपोर्ट विवि को सौंपेगी.
क्या है मामला
पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी के कार्यकाल में विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए करीब 22 लाख रुपये की लागत से कार्य कराया गया था. इसके तहत नया ट्रांसफारमर के साथ ही आवश्यक उपकरण भी लगाये गये थे. संवेदक को बिल का भुगतान नहीं हो सका है. कार्य में राशि की गड़बड़ी की आशंका होने के कारण जांच आरंभ की गयी है.
‘‘टीम में शामिल इंजीनियर्स ने कॉलेज में कराये गये विद्युत व सिविल मरम्मत कार्य और कागजात की जांच की. इस क्रम में उपकरणों की दर आदि को देखा गया. कॉलेज से संबंधित कागजात भी लिये गये हैं, जिनके अध्ययन के बाद टीम विश्वविद्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
-डॉ एससी महतो, सीसीडीसी, कोल्हान विश्वविद्यालय