10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा के लिए बैंक की खबर

आज खुले रहेंगे बैंक, हड़ताल टलीसरकार को दिया एक मौका, फिर करेंगे हड़ताल : हीरा अरकनेउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुरुवार यानी, 24 जून को बैंकों में हड़ताल नहीं होगी. सरकार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने के बाद ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) द्वारा हड़ताल को टाल दिया गया है. एआइबीइए के महासचिव हीरा […]

आज खुले रहेंगे बैंक, हड़ताल टलीसरकार को दिया एक मौका, फिर करेंगे हड़ताल : हीरा अरकनेउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुरुवार यानी, 24 जून को बैंकों में हड़ताल नहीं होगी. सरकार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने के बाद ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) द्वारा हड़ताल को टाल दिया गया है. एआइबीइए के महासचिव हीरा अरकने ने बताया कि स्टेट बैंक के एसोसिएट में होनेवाली हड़ताल तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. सरकार ने इस मामले में बात करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद एआइबीइए ने भी तय किया कि एक मौका और दिया जाना चाहिए. इसके पूर्व एआइबीइए एवं एसएसबीइए द्वारा आपसी सहमति से द्विपक्षीय काउंसलिंग मीटिंग जो 18-19 जून को हुई थी, वह एसबीआइ प्रबंधन के गैर कानूनी,अनुचित एवं एसोसिएशन विरोधी रवैये के कारण वार्ता विफल रही. इसके बाद एआइबीइए एवं एसएसबीइए ने हड़ताल में जाने के पूर्व इन मुद्दों को सरकार के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने एवं बातचीत से अपनी मांगांे का हल निकालने का प्रयास किया करने का फैसला किया. हीरा अरकने ने बताया कि एसोसिएशन की मांगांे में स्टेट बैंक से एसोसिएट बैंक को अलग किया जाय, यूनियन के प्रतिनिधित्व में रु कावट न डाली जाय, स्टेट बैंक ऑफबिकानेर जयपुर में ट्रेड यूनियन पर हमला बंद किया जाय, स्टाफ के हािउसंग लोन कि सीमा को बढ़ाया जाये, पिउन एवं अंशकालिक कर्मचारी की नियुक्ति की जाये और स्टेट बैंक कर्मचारियों के सेवा शतार्ें एवं कैरियर प्रोगरेशन की नीति एसोसिएट बैंक में लागू करने का प्रयास न किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें