17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबर गुरुबा ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

सिरोसिस और हेपटाइटिस बी से है पीड़ित जमशेदपुर : इलाज कराने में असमर्थ लुपुंगडीह सबर टोला (टेल्को थाना अंतर्गत) के मुखिया गुरुबा सबर ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है. पत्र में गुरुबा ने कहा है कि वह लीवर की बीमारी सिरोसिस और हेपटाइटिस […]

सिरोसिस और हेपटाइटिस बी से है पीड़ित
जमशेदपुर : इलाज कराने में असमर्थ लुपुंगडीह सबर टोला (टेल्को थाना अंतर्गत) के मुखिया गुरुबा सबर ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है.
पत्र में गुरुबा ने कहा है कि वह लीवर की बीमारी सिरोसिस और हेपटाइटिस बी से पीड़ित है. पैसे के अभाव में इलाज संभव नहीं है. इसलिए इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रहा है.
मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट ने इलाज में मदद की. उसने एमजीएम अस्पताल के चिकित्सों से मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की मांग की. 14 जून को उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. गरीबी के कारण उसका रांची जाकर इलाज कराना संभव नहीं है. 15 जून को वह सरकारी दफ्तर गया. जहां अधिकारी ने 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता मिलने की बात कही और आवेदन देने को कहा. 18 जून को आवेदन जमा करने पर जाति प्रमाण पत्र की मांग की गयी. 19 जून को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय जाने पर शपथ पत्र देने को कहा गया.
15 किमी दूर कोर्ट में जाकर शपथ पत्र बनवा कर पुन: प्रखंड कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी दस्तावेज जमा किया. बीडीओ और सीओ के नहीं रहने की बात कहते हुए जाति प्रमाण पत्र का आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया.
अब पुन: 23 जून को प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया है. गुरुबा के अनुसार चिकित्सकों ने बताया है कि उसका जिंदा रहना मुश्किल है.वनाधिकार पट्टा देने के लिए गांव में ग्राम सभा नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें