21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में पदाधिकारियों की हुई ज्वाइनिंग

जमशेदपुर : टाटा स्टील में विभिन्न विभाग में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. नव नियुक्त पदाधिकारियो के नाम व पद इस प्रकार है. डॉ प्रदीप पाढ़ी- एसोसिएट स्पेशलिस्ट (मेडिसिन) मेडिकल सर्विसेज- सुकिंदा, महेश प्रसाद- वरीय प्रबंधक (सिक्युरिटी), विनीत कुमार- सहायक प्रबंधक (शेयर्ड सर्विसेज), क्षीतीज पांडेय- सहायक प्रबंधक ( मार्केटिंग एंड सेल्स), अभीजित रथ- […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में विभिन्न विभाग में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. नव नियुक्त पदाधिकारियो के नाम व पद इस प्रकार है. डॉ प्रदीप पाढ़ी- एसोसिएट स्पेशलिस्ट (मेडिसिन) मेडिकल सर्विसेज- सुकिंदा, महेश प्रसाद- वरीय प्रबंधक (सिक्युरिटी), विनीत कुमार- सहायक प्रबंधक (शेयर्ड सर्विसेज), क्षीतीज पांडेय- सहायक प्रबंधक ( मार्केटिंग एंड सेल्स), अभीजित रथ- प्रबंधक (मेंटनेंस जामाडोबा कोलियरी), डॉ प्रकाश बंशी अभाले- रिसर्चर (आर एंड डी), तरुण कुमार- टेक्नोलोजिस्ट (ऑटोमेशन), नीरज कुमार- प्रबंधक वर्कशॉप (झरिया), सोमेन कुमार हाजरा- मैनेजर यूटिलीटीज एंड पाईिपंग (थ्री डी एडमिनिस्ट्रेटर), सुमित सिंह- प्रबंधक (आईटी), जुही अग्रवाल- प्रबंधक (आईटी-आईटीएस), सुजीत दत्ता- सहायक प्रबंधक (शेयर्ड सर्विसेज), राजश्री मित्रा- मैनेजर (यूटिलीटीज एंड पाईिपंग), राहुल भारतीया- प्रबंधक (आईटी-आईटीएस), अमित शर्मा- मैनेजर (शीपिंग ऑपरेशंस पोर्ट एंड लॉजिस्टिक कोलकाता), कौस्तुर ककाती- हेड (रेगुलेटरी अफेयर्स, नयी दिल्ली), विनीत गोयल- प्रबंधक (एकाउंट्स), रीतेश- सहायक प्रबंधक (माइनिंग नोवामुंडी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें