– कोर्ट में युवती समेत 14 लोगों की हुई गवाही – पत्थर से कुचलकर की गयी थी हत्या संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के त्रिकोणीय प्रेम संबंध में श्याम मुर्मू हत्याकांड के आरोपी प्रशांत हेंब्रम को एडीजे-2 क ी अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया. सजा की बिंदु पर 26 जून को सुनवाई होगी. इस मामले में कुल 14 लोगों की गवाही हुई. इसमें श्याम मुर्मू की प्रेमिका भी शामिल है. इस संबंध में रामचंद्र मुर्मू ने परसुडीह थाना में प्रशांत हेम्ब्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस केस में वादी की ओर से एपीपी एसके शुक्ला ने कोर्ट में बहस किया. वहीं केस के अनुसंधानकर्ता के रूप में एएसआइ केडी झा मौजूद थे. घटना 31 मई 2011 की है.इस संबंध में बताया जाता है कि श्याम मुर्मू और प्रशांत हेम्ब्रम परसुडीह निवासी एक ही युवती से प्रेम करते थे. इस कारण दोनों में कई बार अनबन हो चुकी थी. इसी दौरान 31 मई 2011 को युवती के घर से दो सौ मीटर की दूरी पर प्रशांत हेम्ब्रम ने श्याम मुर्मू के साथ मारपीट की. उसके बाद पत्थर से कुचल कर श्याम की हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रशांत पत्थर को पास के तालाब में फेंक दिया. आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर तालाब से बरामद किया था. कोर्ट में श्याम की प्रेमिका युवती ने बयान दिया था कि हत्या के बाद प्रशांत ने मुझे बताया था कि उसने श्याम की हत्या कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
परसुडीह : प्रेम संबंध में हत्या का आरोपी दोषी करार
– कोर्ट में युवती समेत 14 लोगों की हुई गवाही – पत्थर से कुचलकर की गयी थी हत्या संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के त्रिकोणीय प्रेम संबंध में श्याम मुर्मू हत्याकांड के आरोपी प्रशांत हेंब्रम को एडीजे-2 क ी अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया. सजा की बिंदु पर 26 जून को सुनवाई होगी. इस मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement