7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष में 25 हजार को रोजगार मिलेगा

जमशेदपुर: कौशल विकास उन्नयन योजनांतर्गत झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड करीब 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित करेगा. एक जुलाई से शुरू हो रहे प्रशिक्षण में कोल्हान प्रमंडल के तीन हजार लोगों को विभिन्न ट्रेड (रेडिमेड, रेशम सूत, कताई-बुनाई आदि) से जोड़ा जायेगा. उक्त बातें झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग भवन बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू […]

जमशेदपुर: कौशल विकास उन्नयन योजनांतर्गत झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड करीब 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित करेगा. एक जुलाई से शुरू हो रहे प्रशिक्षण में कोल्हान प्रमंडल के तीन हजार लोगों को विभिन्न ट्रेड (रेडिमेड, रेशम सूत, कताई-बुनाई आदि) से जोड़ा जायेगा. उक्त बातें झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग भवन बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने कही. वे शनिवार को बिष्टुपुर स्थित खादी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 2015-16 में बोर्ड, खादी व ग्रामोद्योग आयोग और जिला उद्योग केंद्र को मिलकार राज्य का कुल लक्ष्य 2152 यूनिट है. इसकी माजिर्न मनी 4598.33 लाख रुपये आवंटित की गयी है. कोल्हान प्रमंडल में तीनों एजेंसियों को लक्ष्य आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. वहीं इसकी हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा करना होगा. बहुत जल्द सभी यूनिट बंद कर डिपार्टमेंटल ट्रेनिंग दे जायेगी. हर प्रमंडल में ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. जमशेदपुर के बागबेड़ा में शनिवार को एक सेंटर खोला गया. बहुत जल्द तीन से चार सेंटर और खोले जायेंगे. योजना से राज्य में तीन साल में एक लाख और कोल्हान से लगभग 25 हजार को रोजगार मिल सकेगा. राज्य में खादी बोर्ड के 36 सेंटर काम कर रहे हैं. छोटे-छोटे उद्योग से लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से अभय सिन्हा, उपेंद्र ठाकुर, विभूति कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे.

आमदा में देश का सबसे बड़ा खादी पार्क

देश का सबसे बड़ा खादी पार्क झारखंड के आमदा में खुलेगा. दो अक्तूबर को संभावत: इसका उद्घाटन होगा. अक्तूबर में ही आमदा राजनगर, झुमरीतिलैया, हजारीबाग में भी खादी पार्क का शुभारंभ होगा. आमदा खादी पार्क दो एकड़ जमीन में बन रहा है. इसमें 4 करोड़ 65 लाख की लागत आयेगी. भवन निर्माण में दो करोड़ रुपये खर्च हो चुका है. यहां कच्च माल तैयार कर देश व विदेशों में भेजा जायेगा. यहां हर साल 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. यहां उत्पादित माल को खादी बोर्ड बाजार उपलब्ध करायेगा. सभी कर्मचारियों को आधार कार्ड से जोड़ने के साथ बैंक से पेंमेंट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें