17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा : चेन छिनतई में तीन गिरफ्तार, हिम्मत दिखाने वाले सम्मानित (ऋषि)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको लाइट सिगनल के पास गुरुवार की रात 10 बजे पति के साथ घर लौट रही प्रफुल्ला पटेल के गले से चैन-बैग छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में गुलशन कुमार (मथुरा बगान, गाढ़ाबासा), अभय यादव उर्फ गोलू (मथुराबगान) तथा […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको लाइट सिगनल के पास गुरुवार की रात 10 बजे पति के साथ घर लौट रही प्रफुल्ला पटेल के गले से चैन-बैग छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में गुलशन कुमार (मथुरा बगान, गाढ़ाबासा), अभय यादव उर्फ गोलू (मथुराबगान) तथा बंटी कुमार उर्फ टेंडा (वहीं) शामिल हैं. घटना में प्रयुक्त पल्सर (जेएच05 एवाई-5249) तथा छीना हुआ बैग जिसमें नकद दो हजार रुपये व मोबाइल फोन था उसे बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार की रात कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि अभय यादव तथा बंटी कुमार पूर्व में गोलमुरी से चेन छिनतई के आरोप में जेल जा चुके हैं. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में सुरेश पटेल के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. इस मौके पर सिटी एसपी चंदन झा तथा सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजू भी मौजूद थे. ———नयी पहल : हिम्मत दिखाने को भी मिला सम्मान (ऋषि)एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने नई पहल की शुरुआत की. उन्होंने चेन व बैग छिनतई कर भागने के दौरान गिरे अपराधी के सदस्य को खदेड़ कर पकड़ने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान सुनील कुमार तिवारी (बागुननगर), अशोक कुमार सिंह (एग्रिको), अप्पू तिवारी (देव बगान), अमरजीत कुमार सिंह (बारीडीह वर्कर्स फ्लैट), अमृत प्रसाद श्रीवास्तव (मिथिला कॉलोनी बारीडीह), अंकित आनंद (देबुन बगान न्यू टाटा लाइन) तथा हवलदार राजेंद्र सिंह को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें