9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में डंप हो रहा फ्लाई ऐश

जमशेदपुर: एनएच 33 (टाटा-घाटशिला मार्ग) किनारे भिलाई पहाड़ी के पास रात के अंधेरे में लोगों के खेत में फ्लाई ऐश (छाई) डंप किये जा रहे हैं. इस कारण खेत बरबाद होने के साथ इसके बंजर होने की संभावना बढ़ रही है. वहीं तेज हवा चलने पर धूल उड़कर दलमा की ओर जा रहा है, जिससे […]

जमशेदपुर: एनएच 33 (टाटा-घाटशिला मार्ग) किनारे भिलाई पहाड़ी के पास रात के अंधेरे में लोगों के खेत में फ्लाई ऐश (छाई) डंप किये जा रहे हैं. इस कारण खेत बरबाद होने के साथ इसके बंजर होने की संभावना बढ़ रही है. वहीं तेज हवा चलने पर धूल उड़कर दलमा की ओर जा रहा है, जिससे दलमा के पर्यावरण पर खतरा उत्पन्न होने लगा है. फ्लाई ऐश डंप रोकने के लिए ग्रामीण चार-पांच की संख्या में जुट कर रात में चौकीदारी कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि रात में कुछ डंपर-हाइवा आते हैं. कहीं भी फ्लाई ऐश डंप कर दिया जा रहा है. इस कारण खेत बरबाद हो रहे हैं, वहीं बारिश में फ्लाई ऐश बहकर पास के खेतों में जाता है. इससे फसल को नुकसान होने के साथ खेत बंजर होने की संभावना रहती है. साथ ही हवा में डस्ट उड़ कर गांव तक पहुंच रहा हैं. इस कारण लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार रोड पार दलमा के नीचे का क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन है. वहां भी फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है.

पकड़ा गया डंपर
कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद ग्रामीणों पर केस कर दिया गया था. रात में चोरी -छुपे डंपिंग रोकने के लिए ग्रामीण रात में जाग कर चौकीदारी करते हैं. 9 जून की रात डंपर से निरंजन गिरि की जमीन पर फ्लाई ऐश गिराते समय डंपर और चालक को पकड़ा था. इसकी शिकायत एमजीएम थाना में की गयी है.
पूर्व डीसी ने दिया था फ्लाई ऐश हटाने का निर्देश
पूर्व उपायुक्त हिमानी पांडेय ने घाटशिला और बहरागोड़ा निरीक्षण में जाने के दौरान दो बार एनएच किनारे से फ्लाई ऐश हटाने का निर्देश दिया था. साथ ही प्रदूषण विभाग को भी इसकी जांच करने का निर्देश दिया था, लेकिन वर्तमान में पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण बेरोकटोक एनएच किनारे फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है.
‘‘रात के अंधेरे में चोरी-छुपे जमीन पर फ्लाई ऐश डंप कर दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए ग्रामीण रात में चौकीदारी करते हैं. 9 जून को मेरी जमीन पर बिना पूछे फ्लाई ऐश डंप कर दिया गया. ग्रामीणों की सहायता से डंपर और चालक को पकड़ा गया. इसकी शिकायत एमजीएम थाना में भी की गयी है. फ्लाई ऐश डंप होने से एक ओर जहां खेत बर्बाद हो रहे हैं वहीं दलमा पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. हवा चलने से गांव के लोगों के स्वास्थय पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
– निरंजन गिरि, निवासी भिलाई पहाड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें