पोटका में एक सप्ताह से खराब है दो गांव का ट्रांसफारमरभीषण गरमी में बिजली आपूर्ति ठप रहने से सैकड़ों उपभोक्ता की परेशानी दोगुनीजमशेदपुर : पोटका मगरू गांव में पिछले एक सप्ताह से 16 केवीए का ट्रांसफारमर जलने से बिजली आपूर्ति ठप है. इसी तरह पोटका हल्दी पोखर के बगटीपाड़ा में 100 केवीए का ट्रांसफारमर का दो फेज उड़ने से सैकड़ों ग्रामीणों के घर में अंधेरा फैला हुआ है. बिजली आपूर्ति नहीं रहने से भीषण गरमी में ग्रामीणों का जनजीवन पर प्रतिकुल असर पड़ा है. एक सप्ताह से उनका रूटिन कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. इधर, पोटका के प्रभावित लोगों के साथ दोपहर के समय पोटका पार्षद सदस्य संजीव सरदार विद्युत जीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन जीएम के नहीं मिलने पर ग्रामीण पुन: पोटका लौट गये.ग्रामीणों के बोलपोटका के दो गांव में ट्रांसफारमर एक सप्ताह से खराब है, इसके अलावा पोड़ाडीहा में 8 और बंगालीपाड़ा में 12 जर्जर पोल है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफारमर खराब है, इससे हमलोगों का काफी दिक्कत हो रही है. निरूप हांसदा, पोटका.ट्रांसफारमर का दो फेज उड़ गया है, इस कारण गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. अजंख्या बिरूआ, पोटका.पिछले एक सप्ताह से गांव में बिजली आपूर्ति नहीं होने से पठन पाठन नहीं हो पा रहा है. मनोरंजन सरदार, पोटकावर्जन—चौबिस घंटे में जला पोटका के जले हुए दोनों ट्रांसफारमर को बदला जायेगा. ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति की कोई समस्या थी, इसकी सूचना जादूगोड़ा विद्युत एसडीओ या उनके कार्यालय में देनी चाहिए थी. कम्युनिकेशन गैप करने के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी. एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर सर्किल, जेएसइबी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपठित पोटका के लिए बिजली की खबर
पोटका में एक सप्ताह से खराब है दो गांव का ट्रांसफारमरभीषण गरमी में बिजली आपूर्ति ठप रहने से सैकड़ों उपभोक्ता की परेशानी दोगुनीजमशेदपुर : पोटका मगरू गांव में पिछले एक सप्ताह से 16 केवीए का ट्रांसफारमर जलने से बिजली आपूर्ति ठप है. इसी तरह पोटका हल्दी पोखर के बगटीपाड़ा में 100 केवीए का ट्रांसफारमर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement