जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गयी है. कंपनी के प्रवक्ता कैप्टन पीजे सिंह ने बताया कि बाजार की स्थिति को देखते हुए मांग व उत्पादन में सामंजस्य स्थापित करने के लिए उक्त कदम उठाया गया है.
मांग के अभाव में डीलर्स या कंपनी में अनावश्यक स्टॉक जमा न हो, इसको भी ध्यान में रख कर ब्लॉक क्लोजर का सहारा लिया गया है.
इस वित्तीय वर्ष का तीसरा क्लोजर : टाटा मोटर्स में वित्तीय वर्ष 2013-14 में तीसरी बार ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. अगस्त में 29, 30 व 31 तारीख को क्लोजर लिया गया था. सितंबर में 18 व 19 तारीख को क्लोजर हो चुका है. वित्तीय वर्ष 2012-13 में कंपनी में चार चरण में ब्लॉक क्लोजर लिया था. पहली बार 28 से 30 जून तक, दूसरी बार 12 से 14 नवंबर तक, तीसरी बार 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक और चौथी बार 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्लॉक क्लोजर लिया गया था.