मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल से ओड़िशा तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव होने के कारण चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हुई है, जो प्री मॉनसून की स्थिति है. अगले तीन-चार दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान बादल छाये रहने के साथ ही गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. इससे गरमी से थोड़ी निजात मिलेगी. तापमान में 1.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है.
लेकिन उमस से राहत की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री (सामान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक) रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री (सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 79 और न्यूनतम 26 रही. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.