21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी बन सकता है राज्यसभा उम्मीदवार

– दो जुलाई को राज्यसभा के लिए डाले जायेंगे वोट उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में देश के किसी हिस्से का व्यक्ति भाजपा का उम्मीदवार हो सकता है. इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है. नियमानुसार वह देश का निवासी होना चाहिए. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर […]

– दो जुलाई को राज्यसभा के लिए डाले जायेंगे वोट उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में देश के किसी हिस्से का व्यक्ति भाजपा का उम्मीदवार हो सकता है. इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है. नियमानुसार वह देश का निवासी होना चाहिए. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वह बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आग कहा कि प्रत्याशी का चयन करना संगठन का काम है. उन्हें जो जिम्मेवारी दी गयी है, वह उसमें ईमानदारी से लगे हुए हैं. श्रावणी मेले में होगी भव्य व्यवस्थाश्री दास ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में भव्य व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे वहां जाकर पूरी व्यवस्था की समीक्षा करें. देवघर को टूरिस्ट सर्किट बनाने की योजना तैयार की गयी है. इस सर्किट को मां तारापीठ से जोड़ना चाहेंगे. जो मां तारापीठ के दर्शन के लिए आये, वह देवघर सर्किट होते हुए जायें. सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वहां बसों की व्यवस्था करेगी. जीत को पचा नहीं पा रहे विरोधी मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी झारखंड में भाजपा की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं. ऐसे लोगों से वे पूछना चाहते हैं कि वे झारखंड को बदनाम करने के लिए वे क्यों मेहनत कर रहे हैं. 14 साल में बहुत बदनामी हो चुकी है. झारखंड को बेहतर बनाने के लिए सुझाव है, तो दें. वे सुझाव पर अमल करेंगे. सबकी खुशहाली-सबका विकास उनका लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें