जमशेदपुर. सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बिक्री के खिलाफ रविवार से नशाबंदी आंदोलन की शुरुआत की. महिलाओं ने शराब बेचने व बनानेवालों के विरोध में पाथरडीह से रैली निकाली. रैली खडरागोड़ा, विंदापुर, नीमडीह, लोवाडीह, विष्णुडीह व उकाम गांव से होकर वापस आयी.
पाथरडीह वापस आने के बाद जुलूस एक जनसभा में तब्दील हो गया. इसमें महिलाओं ने कहा कि शराब भट्टियों को अगर बंद नहीं किया गया तो मजबूरन कड़ा कदम उठाना होगा. रैली में युवा संगठन व आदिवासी एजुकेशन एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के 200 ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर युवा संगठन के अध्यक्ष राज बारदा, आदिवासी एजुकेशन एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष व मुखिया कान्हू मुमरू आदि थे.