हेडिंग::: 75 युवकों को मिला रोजगार (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित दो दिवसीय भरती कैंप रविवार को संपन्न हुआ. इसमें राइटबस इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड, तमिलनाडु में एसोसिएट ट्रेनी के पद पर 75 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कैंप में पहले दिन कैंप में करीब 550 और दूसरे दिन करीब 300 अभ्यर्थी आये. प्रथम चरण में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गयी. कुल 850 में से करीब 200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया. साक्षात्कार दूसरे दिन भी शाम करीब 7.00 बजे तक चला. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर दिया गया. नियोजनालय के सहायक निदेशक शशिभूषण झा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा तीन-चार दिनों में सूचित कर रिपोर्टिंग के लिए स्थान आदि की जानकारी दी जायेगी. अभ्यर्थियों को तीन वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान प्रथम वर्ष में 8,500 रु, द्वितीय वर्ष में 9,600 रु और तृतीय व अंतिम वर्ष में 10,700 रु स्टाइपंड के रूप में दिये जायेंगे. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात कम से कम 14,000 रुपये वेतन दिया जायेगा.अगला भरती कैंप 15 कोउन्होंने बताया कि आगामी 15 जून को भी भरती कैंप का आयोजन किया गया है. इसके लिए योग्यता आदि की जानकारी जल्द दी जायेगी. कैंप में शामिल होने के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भरती कैंप
हेडिंग::: 75 युवकों को मिला रोजगार (फोटो : उमा.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित दो दिवसीय भरती कैंप रविवार को संपन्न हुआ. इसमें राइटबस इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड, तमिलनाडु में एसोसिएट ट्रेनी के पद पर 75 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कैंप में पहले दिन कैंप में करीब 550 और दूसरे दिन करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement