-आठ डॉक्टरों की होगी पार्ट टाइम नियुक्ति-सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरजिले में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के लिए विभाग ने पार्ट टाइम डॉक्टर नियुक्त करने की योजना बनायी है. इसके तहत आठ डॉक्टरों को लिया जायेगा. इन डॉक्टरों से शहरी क्षेत्र के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा ली जायेगी. चिकित्सक प्रतिदिन शाम पांच से आठ बजे तक केंद्र में रह कर मरीजों का इलाज करेंगे. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोलना है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण अब तक सिर्फ चार ही खोले जा सके हैं. डॉक्टरों की पार्ट टाइम नियुक्ति के बाद अन्य सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोला जायेगा. इसको लेकर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी, जिसमें राज्य के निर्देशानुसार आठ डॉक्टर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों की कमीखासमहल स्थित सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों की कमी है. इस कारण जो डॉक्टर हैं, उन्हें ही 24 घंटे अस्पताल में आने वाले मरीजों की देखरेख करनी होती है. अभी अस्पताल में सिर्फ 12 डॉक्टर हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहरी पीएचसी में बहाल होंगे पार्ट टाइम डॉक्टर
-आठ डॉक्टरों की होगी पार्ट टाइम नियुक्ति-सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरजिले में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने के लिए विभाग ने पार्ट टाइम डॉक्टर नियुक्त करने की योजना बनायी है. इसके तहत आठ डॉक्टरों को लिया जायेगा. इन डॉक्टरों से शहरी क्षेत्र के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा ली जायेगी. चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement