14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया संताली एजुकेशन काउंसिल की परीक्षा शुरू

जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली एजुकेशन काउंसिल (आइसेक) की ओर से संताली भाषा की ओलचिकि लिपि में प्राइमरी, मिडिल, मैट्रिक व आइए संताली (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) स्तर की वार्षिक परीक्षाएं संयुक्त रूप से शनिवार से शुरू हो गयीं. परीक्षा झारखंड, बंगाल, ओडि़शा व बिहार में एक साथ 6 से 9 जून तक चलेगी. इसमें 3796 […]

जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली एजुकेशन काउंसिल (आइसेक) की ओर से संताली भाषा की ओलचिकि लिपि में प्राइमरी, मिडिल, मैट्रिक व आइए संताली (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) स्तर की वार्षिक परीक्षाएं संयुक्त रूप से शनिवार से शुरू हो गयीं. परीक्षा झारखंड, बंगाल, ओडि़शा व बिहार में एक साथ 6 से 9 जून तक चलेगी. इसमें 3796 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें मैट्रिक में 1264, आइए प्रथम वर्ष में 1077, आइए द्वितीय वर्ष में 1181, मिडिल में 204, प्राइमरी में 71 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले में परीक्षाएं आदिवासी यूथ क्लब करनडीह, एसएस प्लस टू हाइस्कूल पटमदा व सरायकेला जिले में प्राइमरी स्कूल पनासोल सीनी, यूएमएस सानदावना में हो रही हैं. चार राज्यों में 76 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें