10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : नाला में डूबने से डीबीएमएस के छात्र की मौत (मनमोहन)

– डीबीएमएस स्कूल में कक्षा वन का छात्र था फरहान – पिता दुबई में करते हैं काम, घटना की सूचना दी गयी- धातकीडीह से फरहान की मां-बहन पहुंचे आजादनगर- आजादनगर में अपने नाना के घर घूमने आया था फरहानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओल्ड पुरुलिया रोड के कुंवर बस्ती स्थित बड़ा नाला में डूबने से डीबीएमएस के छात्र […]

– डीबीएमएस स्कूल में कक्षा वन का छात्र था फरहान – पिता दुबई में करते हैं काम, घटना की सूचना दी गयी- धातकीडीह से फरहान की मां-बहन पहुंचे आजादनगर- आजादनगर में अपने नाना के घर घूमने आया था फरहानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरओल्ड पुरुलिया रोड के कुंवर बस्ती स्थित बड़ा नाला में डूबने से डीबीएमएस के छात्र फरहान (7) की मौत हो गयी. वह बारिश के दौरान नाले के पास खेल रहा था, तभी वह नाले में गिर गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व गोताखोर करीब दो घंटे तक नाले में फरहान को ढूंढते रहे. बाद में फरहान का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नाला और नदी के मिलन स्थल पर पत्थर में फंसा मिला. लोग उसे उठाकर तुरंत एमजीएम अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फरहान के पिता मयूर खान दुबई में रहते हैं. उनका घर धातकीडीह बी ब्लॉक में है. फरहान कदमा डीबीएमएस स्कूल में कक्षा वन का छात्र था. गरमी छुट्टी में वह आजादनगर रोड नंबर 13 निवासी अपने नाना अमजद अली के यहां आया हुआ था, जहां यह घटना घटी. वहीं घटना के बाद आजादनगर थाना प्रभारी दलबल के साथ एमजीएम पहुंचे. वहीं फरहान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ——तेज बहाव के कारण बह गया फरहान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के कारण नाला में ऊपर तक पानी बह रहा था. इस बीच फरहान नाला के पानी में हाथ डालकर खेल रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से नाले में गिर गया और बह गया. घटना देख लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गये. कुछ युवक तुरंत नाला में कूद गये. फरहान को तलाशने लगे. फरहान की तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें