14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी, गुवा व देवझर में एक-एक वे ब्रिज में गड़बड़ी पकड़ायी

विजिलेंस टीम ने पकड़ा बड़ा रैकेटवे ब्रिज के सस्पेंशन की अनुशंसाजहां के वे ब्रिज में गड़बड़ी पकड़ायीनोवामुंडीटाटागुवासेलदेवझरजिंदलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे विजिलेंस की टीम ने चक्रधरपुर डिवीजन में तीन जगहों पर औचक छापेमारी कर आयरन ओर ढुलाई में 125 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करनेवाले एक रैकेट को पकड़ा है. गुरुवार को नोवामुंडी आयरन ओर साइडिंग से […]

विजिलेंस टीम ने पकड़ा बड़ा रैकेटवे ब्रिज के सस्पेंशन की अनुशंसाजहां के वे ब्रिज में गड़बड़ी पकड़ायीनोवामुंडीटाटागुवासेलदेवझरजिंदलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे विजिलेंस की टीम ने चक्रधरपुर डिवीजन में तीन जगहों पर औचक छापेमारी कर आयरन ओर ढुलाई में 125 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करनेवाले एक रैकेट को पकड़ा है. गुरुवार को नोवामुंडी आयरन ओर साइडिंग से टाटा कंपनी के लिए लोड हुए आयरन ओर की दोबारा डांगुवापोसी में वजन कराया, तब 300 टन अतिरिक्त आयरन ओर मिला. इसी तरह गत सोमवार से चल रहे औचक छापेमारी अभियान में टीम ने गुवा में सेल के वे-ब्रिज और देवझर में जिंदल कंपनी के वे ब्रिज में भी भारी गड़बड़ी पकड़ी.नोवामुंडी में टाटा का वे ब्रिज, गुवा में सेल का और देवझर में जिंदल कंपनी का वे ब्रिज है. विजिलेंस टीम ने उक्त तीनों जगहों के वे ब्रिज के सस्पेंशन करने के लिए एक रिपोर्ट दपू रेलवे मुख्यालय को भेजी है. टाटानगर स्टेशन पर औचक छापेमारीअवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क पकड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड, दिल्ली की विजिलेंस टीम ने टाटानगर स्टेशन के जनरल रेल टिकट काउंटर में औचक छापेमारी की. इस दौरान यात्रियों से अवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क बीसी मांझी पकड़ा गया. उसके पास बेचे गये टिकट की राशि से सवा सौ रुपये ज्यादा थी. विजिलेंस अधिकारी ने आरोपी बुकिंग क्लर्क से पूछताछ भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें