14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्वेष में क्रशर मालिकों पर हुई कार्रवाई : साधुचरण

– विधायक ने माइनिंग ऑफिसर को हटाने के लिए सरकार से की शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के आसपास चलने वाले 19 क्रशरों के मालिक के खिलाफ माइनिंग ऑफिसर ने मुकदमा दायर कर दिया है. इसका ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने विरोध किया है. उन्होंने सरकारी स्तर पर माइनिंग ऑफिसर के खिलाफ […]

– विधायक ने माइनिंग ऑफिसर को हटाने के लिए सरकार से की शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के आसपास चलने वाले 19 क्रशरों के मालिक के खिलाफ माइनिंग ऑफिसर ने मुकदमा दायर कर दिया है. इसका ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने विरोध किया है. उन्होंने सरकारी स्तर पर माइनिंग ऑफिसर के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि अवैध तरीके से केस दायर किया गया है. ऐसा कर भयादोहन की कोशिश की गयी है. भाजपा विधायक ने कहा है कि उक्त माइनिंग ऑफिसर जब रामगढ़ में पदस्थापित थे, तब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. वे एक दक्ष अफसर भी नहीं हैं. उन्हें कानून की जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि चांडिल और आसपास के 19 क्रशर मालिकों के खिलाफ माइनिंग ऑफिसर ने कार्रवाई की थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. गलत तरीके से हुई कार्रवाई : विधायकमैंने विधायक होने के नाते जनता की भावनाओं से सरकार को अवगत कराया है. माइनिंग ऑफिसर ने विद्वेष की भावना के तहत कार्रवाई की है. उनके खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की जायेगी. -साधुचरण महतो, विधायक, ईचागढ़नियम संगत कार्रवाई हुई : माइनिंग ऑफिसरक्रशर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नियम संगत की गयी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि दलमा वन्य क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन है. वहां क्रशर संचालित नहीं हो सकता है. उसी नियम के तहत कार्रवाई की गयी है. -संजय शर्मा, जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें