झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंपनी के एक क्वार्टर पर कब्जा कर झारखंड मजदूर मोरचा का बोर्ड लगा दिया. सूचना पाकर टेल्को थाना प्रभारी और टाटा मोटर्स के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी पहुंचे. झामुमो नेता श्यामल रंजन सरकार ने बताया कि एसएसटीएल कंपनी क्वार्टर की मरम्मत कर रही है. कंपनी के मैनेजर अमित कुमार वर्धन बाहरी लोगों को काम पर रख रहे हैं. स्थानीय लोगों को काम पर रखना होगा. करीब चार घंटे तक हंगामा के बाद काम बंद करा दिया गया.
Advertisement
टेल्को झारखंड मजदूर मोरचा ने कंपनी के एक क्वार्टर पर किया कब्जा, मजदूरों को झामुमो ने खदेड़ा
जमशेदपुर: झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टाटा मोटर्स के क्वार्टरों की मरम्मत कर रहे 250 से अधिक मजदूरों को खदेड़ दिया. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की और मारपीट में कुछ मजदूरों को चोट भी आयी. झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं […]
जमशेदपुर: झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टाटा मोटर्स के क्वार्टरों की मरम्मत कर रहे 250 से अधिक मजदूरों को खदेड़ दिया. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की और मारपीट में कुछ मजदूरों को चोट भी आयी.
श्यामल रंजन ने कहा कि कंपनी ने भाजपा, कांग्रेस जैसी पार्टियों को क्वार्टर प्रदान किया है. झामुमो को देने में आना-कानी क्यों की जा रही है. अब झामुमो ने एक क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है. यहां से मजदूर हित में काम होगा. विरोध करने वालों में रामदास सोरेन, श्यामल रंजन सरकार, काली पदो गोराई, हरि शंकर चौबे, विशाल मुखी, नोगेन कर्मकार, भोक्तू लोहार, मातू कर्मकार, शैलेंद्र महतो, बुद्धेश्वर कर्मकार, शिबू दत्ता, महावीर गुप्ता, प्रकाश सहाय मौजूद थे. कंपनी के प्रशासक रंजीत धर ने कहा कि काफी दिनों से काम चल रहा है. स्थानीय और बाहर के मजदूरों से काम लिया जा रहा है. मंगलवार को झामुमो ने विरोध जताया कि बाहरी लोगों को काम पर क्यों रखा गया है. उन लोगों के सामने वस्तुस्थिति रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement