जमशेदपुर: सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. शहर के 197 बच्चों को 10 सीजीपीए मिला है. इस बार जमशेदपुर में संत मेरीज इंग्लिश स्कूल ने बाजी मारी है.
वहीं काशीडीह हाइस्कूल के छात्रों ने अप्रत्याशित रूप से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. यहां 26 लड़कों को 10 सीजीपीए मिला है, जबकि वर्ष 2014 में इस स्कूल में 25 छात्रों को 10 सीजीपीए मिला था. इसके अलावा सीपीएस आदित्यपुर के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के स्कूलों के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. सीजीपीए (कम्युलिटेटिव ग्रेड प्वाइंट असेसमेंट) के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार दसवीं की परीक्षा में बोर्ड बेस्ड और स्कूल बेस्ड दोनों ही आधार पर परीक्षा ली गयी थी. अलग-अलग स्कूलों के करीब 60 फीसदी विद्यार्थियों ने बोर्ड बेस्ड एग्जाम दिया था.