Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन : श्रमायुक्त तक नहीं पहुंची कॉपी
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर एक बार फिर से ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संविधान संशोधन की कॉपी अब तक श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार तक नहीं पहुंची है, जबकि 15 मई को ही संविधान संशोधन को लेकर आमसभा हो चुकी है. इसके बाद ही संविधान संशोधन की कॉपी […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर एक बार फिर से ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संविधान संशोधन की कॉपी अब तक श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार तक नहीं पहुंची है, जबकि 15 मई को ही संविधान संशोधन को लेकर आमसभा हो चुकी है. इसके बाद ही संविधान संशोधन की कॉपी भेज देना चाहिए था. अगर 29 मई तक श्रमायुक्त के पास संविधान संशोधन की कॉपी नहीं सौंपी जाती है, तो परेशानी उत्पन्न हो जायेगी.
एजीएम के 15 दिनों के भीतर सौंपनी है कॉपी. श्रम विभाग के कानून के मुताबिक, किसी भी तरह का संविधान संशोधन को लेकर हुए एजीएम के 15 दिनों के भीतर इसकी कॉपी सौंप दिया जाना है. 15 मई को संविधान संशोधन के प्रस्ताव को एजीएम में पारित कराया गया है तो निश्चित तौर पर इसको 29 मई तक श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास जमा कर दिया जाना था.
जब सब कुछ सही, तो अंतिम दिन की स्थिति क्यों ?. जब सब कुछ ठीक हुआ. एजीएम भी पूरी पारदर्शिता से हुई. संविधान संशोधन की प्रक्रिया भी जब सही तरीके से पूरी की गयी तो फिर इसमें देर क्यों हो रही है. अंतिम दिन यानी 29 मई तक का इंतजार क्यों करना पड़ा और क्या वजह रही कि इतनी देर हो गयी.संविधान संशोधन में कहीं फेरबदल तो नहीं..!
हर बार यह देखा जाता रहा है कि कमेटी मीटिंग व एजीएम में जो संविधान संशोधन पारित हुआ है, उसमें बदलाव करने के बाद श्रम विभाग के पास भेज दिया जाता है ताकि अपने मन मुताबिक सारा कुछ किया जा सके. इसकी भी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं संविधान संशोधन में कोई बदलाव तो नहीं किया जा रहा है.
कहीं गोपनीयता तो नहीं . इन आशंकाओं के बीच यह भी संभावना जतायी जा रही है कि कहीं विपक्ष की चाल को ध्वस्त करने और मात देने के लिए इसकी पूरी गोपनीयता तो नहीं बरती जा रही है.
29 मई तक जमा हो जायेगा : अध्यक्ष
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि वे एक अरजेंट (आवश्यक व जरूरी) काम से 29 मई को दिल्ली में होंगे. लेकिन महामंत्री बीके डिंडा 29 मई तक इसकी कॉपी जरूर जमा कर देंगे. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव या किसी तरह की कोई आशंका नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement