जमशेदपुर: झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी सोमवार की रात धनबाद से सड़क मार्ग से शहर पहुंचे. एनएच की जजर्र हालत पर श्री मरांडी परेशान दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चांडिल से बहरागोड़ा तक एनएच की जानकारी ली. पत्रकारों से बात करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि मुख्य माग(एनएच) की हालत देख कर समझा जा सकता है कि झारखंड सरकार किस तरह काम कर रही है.
नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर सीधे तौर पर किसी टिप्पणी करने से परहेज करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि चुनाव के वक्त सभी पार्टियां अपना प्रत्याशी घोषित करती है.
श्री मरांडी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में भाजपा को झारखंड में घुसना (खाता खोलना) मुश्किल हो जायेगा. भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है इस लिए वे गैर भाजपा और गैर कांग्रेस सरकार के पक्षधर हैं. भाजपा में वापसी के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि यह कुतुबमीनार से कूदने जैसा काम होगा.